Mimi Trailer : फिर से स्टेज पर पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन की जोड़ी धूम मचाएगी
लक्ष्मण उतेकर ने पहले Mimi Movie से पहले लुका छुपी मूवी का निर्देशन भी किया जो की सुपरहिट रही. इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भरपूर रूप से लगा हुआ है और और यह जोड़ी अपने फैंस को खुश करने के लिए तैयार हो चुकी है कृति सेनन के प्रेग्नेंट रूप को फिल्म पोस्टर में देखकर दर्शकों के मन में एक एक्साइटमेंट लेवल था जो कि ट्रेलर को देखने के बाद एक्साइटमेंट और भी 10 गुना बढ़ जाएगा पंकज त्रिपाठी को कृति सेनन Bareilly ki Barfi में बाप और बेटी के किरदार में नजर आए थे जबकि इस फिल्म में उनका किरदार पति-पत्नी का होने वाला है और पंकज त्रिपाठी का वन लाइनर डायलॉग लोगों को काफी हंसाने वाला है.
कहीं पर फिल्में इमोशनल तो कहीं पर फिल्में कॉमेडी से भरपूर सीन दिखाए गए हैं यह एक मनोरंजन से भरपूर फिल्म होने वाली है. जिसे देखकर परिवार में ठहाकों की बरसात होने लगेगी। इस फिल्म में हंसी के ठहाकों और इमोशनल ड्रामा का बराबर बैलेंस बनाकर रखा गया है.
बता दें कि यह फिल्म साल 2011 में आई मराठी फिल्म माला आई व्हहेची का हिंदी रीमेक है।
Mimi Movie की कहानी कुछ ऐसी स्टार्ट होती हुई दिखाई देती है कि पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन के पास में दो फॉरेनर आते हैं और वह कृति सेनन से सरोगेट मदर बनने के लिए कहते हैं पहले तो कृति सेनन हाँ करने से मना कर देती हैं फिर बाद में पता चलता है कि इस काम के उसे 20 लाख रुपए मिलेंगे और किसी के साथ सोना भी नहीं पड़ेगा, तो कृति सेनन इस काम का करने के लिए मान जाती हैं और कृति सेनोन प्रेग्नेंट हो जाती हैं.
सब कुछ ठीक ही चल रहा था, अपने परिवार से छुपते छुपाते हैं वह पंकज त्रिपाठी के साथ एक मुसलमान बस्ती में जाकर रहने रखती हैं जहां पर कुछ कॉमेडी सींस दिखाए गए हैं Mimi Movie में पंकज त्रिपाठी पंच डायलॉग मारते हुए दिखाए गए हैं जो की बहुत ही हंसी से भरपूर हैं. फिर एक दिन पता चलता है, कि उस कपल को वह बच्चा नहीं चाहिए। इतना ही सुनते ही वहां से फिल्म के ट्रेलर में एक इमोशनल मोड़ आता हुआ दिखाई देता है.
जहां पर कृति सेनन अपने परिवार वालो से पंकज त्रिपाठी को अपने बच्चे का बाप बताती हैं और फिल्म के ट्रेलर के अंत में दिखाया गया है कि कृति सेनन का बच्चा हो जाता है और पूरा परिवार खुश रहता है यहां से ट्रेलर खत्म हो जाता है अब यह तो मूवी आने के बाद ही तय होगा इस फिल्म में आगे क्या-क्या होता है, दोस्तों यह था Mimi Movie Trailer का संक्षिप्त रिव्यू
आपको बता दें कि फ़िल्म 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर एकसाथ स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में कृति और पंकज के अलावा साईं तमहांका, सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा भी ली रोल में नज़र आएंगे।
Mimi Movie trailer
0 Comments